कोसी क्षेत्रीय विकलांग आवासीय मध्य विद्यालय में लॉर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज ने लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर सहरसा. कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति द्वारा संचालित कोसी क्षेत्रीय विकलांग आवासीय मध्य विद्यालय पटुआहा में लॉर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बैजनाथपुर द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दिशा केंद्र के लाभार्थियों का भी स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं दिव्यांग बच्चों का भी स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया. वहीं कोसी दिशा केंद्र के लाभार्थियों को माह दिसंबर का मासिक परिवहन भत्ता एक हजार करके लॉर्ड बुद्धा मेडिकल पब्लिक कॉलेज एवं अस्पताल की अध्यक्षा डॉ कल्याणी सिंह द्वारा वितरण कराया गया. डॉ कल्याणी सिंह के बताया कि प्रत्येक दो माह पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं निशुल्क दवा दी जायेगी. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा व सहयोगी के साथ अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद महासचिव सह बोर्ड सदस्य मोहन कुमार कोषाध्यक्ष दिलीप साह, डॉ अब्बू सलेह, काउंसेलर सुनील ठाकर, आया पूनम देवी, विशेष शिक्षक शिवराम शर्मा, अजय कुमार, दयानंद कुमार, प्रभारी प्राचार्य जयंती कुमारी, उपेंद्र साह, अवधेश राम, शशि कमार, टुन्नी कुमारी, रजनीश कुमार ने सहयोग प्रदान किया. इस मौके पर लगभग 70 बच्चे की निशुल्क जांच कर दवा लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बैजनाथपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है