Loading election data...

मास्क लगाने को लेकर चलाया गया अभियान

मास्क लगाने को लेकर चलाया गया अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2020 8:20 AM

सहरसा : कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए जागरूकता अभियान के तहत रविवार को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टैंसिंग के पालन को लेकर सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर दुकानदारों सहित आम लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया. साथ ही मास्क.के बिना बाजारों, सार्वजनिक जगहें पर मौजूद लोगों से जुर्माना के तौर पर 50 रूपये वसूल कर मास्क उपलब्ध कराया. सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी एवं सदर थाना अध्यक्ष आरके सिंह के नेतृत्व में थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक, सब्जी मंडी, बंगाली बाजार सहित अन्य मुख्य चौक चौराहों पर दुकानदारों सहित वाहन चालकों एवं आम लोगों को मास्क लगाने की कड़ी हिदायत दी.

सदर एसडीओ श्री झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. प्रतिदिन नए संक्रमितों की संख्या बढ रही है. संक्रमण का खतरा को देखते हुए आम लोगों को मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना आवश्यक है. कोरोना महामारी की कोई दवा अब तक नहीं बनी है. इसका एकमात्र इलाज मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना ही है. साथ ही समय समय पर हाथ को धोते रहना है. ऐसे में प्रत्येक लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी लोग बिना मास्क के घूमते देखे जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से हिदायत देने एवं जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर बिना मास्क के घुम रहे लोगों से 50 रूपये जुर्माना वसूल कर दो मास्क दिया गया है.

उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाने वाले दुकानदार, वाहन चालक एवं बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले आम लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क लगाने, भीड नहीं लगाने की हिदायत दी गई है. लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया है. बिना मास्क एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को शील किया जायेगा. ग्रहकों के लिए सैनेटाइजर व सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर भी दुकानदारों को हिदायत दिया गया है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में एक भी अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जायेगा. अतिक्रमण कारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्ति का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण कारियों से जुर्माना की भी वसूली की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version