परीक्षा केंद्र में 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को दिया जायेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र में 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को दिया जायेगा प्रवेश
एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के विधि व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक सहरसा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को एक पाली में 12 बजे मध्याह्न से दो बजे अपराह्न तक जिले के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा. परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए तैयारी व विधि-व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन में बैठक की गयी. जिले में 16 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित होने वाले परीक्षा में विधि व्यवस्था के समुचित संधारण निमित आठ जोनल दंडाधिकारी, 34 स्टैटिक दंडाधिकारी, 16 प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पूरी तरह पालन करते निर्धारित दायित्व के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटे पूर्व पहुंचने एवं उम्मीदवार को सघन जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति देने का निर्देश दिया. परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9.30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व 11 बजे पूर्वाह्न तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी मात्र प्रवेश पत्र एवं कलम के साथ ही प्रवेश करेंगे. मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक पैन, पेजर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, व्हाइटनर, ब्लेड लेकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. संपूर्ण परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही आवश्यक सूचना संप्रेषण के उद्देश्य से परीक्षा दिवस के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यशील रहेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, ट्रैफिक, सभी केंद्राधीक्षक, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है