कोलकाता रेप व मर्डर के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेजीडेंट चिकित्सक की गैंगरेप व हत्या की वीभत्स घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:16 PM

प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेजीडेंट चिकित्सक की गैंगरेप व हत्या की वीभत्स घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है. इसी कड़ी में मंगलवार की देर शाम को नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार के स्थानीय युवाओं ने इस घृणित अपराध के विरोध में कैंडल मार्च निकाला व सड़क पर उतरे. उन्होंने घटना के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने व उन्हें फांसी की सजा देने की अपील की. कैंडल मार्च पुरानी बाजार से शुरू होकर डाकबंगला चौक, ब्लॉक चौक, शर्मा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मुख्य बाजार बाजार सहित विभिन्न इलाकों में भ्रमण करते स्टेशन चौक पर समाप्त हुई. युवाओं ने दिवंगत चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जो लोग मानवता की सेवा में लगे हैं उनके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार अस्वीकार्य है. युवाओं ने स्पष्ट रूप से मांग किया कि केंद्र सरकार व राज्य प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं व चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. मौके पर राहुल चौरसिया, छोटू मोदी, रवि भगत, समर राज चौधरी, रोनित चौरसिया, मोनू जायसवाल, आजाद भगत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version