22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैप्टन गौतम कुमार को एनसीसी निदेशालय ने मेजर के रूप में किया पदौन्नत

कैप्टन गौतम कुमार को एनसीसी निदेशालय ने मेजर के रूप में किया पदौन्नत

सहरसा. 17 बिहार बटालियन एनसीसी के मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एएनओ सह बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य व मधेपुरा काॅलेज मधेपुरा के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष कैप्टन गौतम कुमार को एनसीसी निदेशालय ने अब मेजर के रूप में पदौन्नत कर दिया है. एनसीसी के सहायक निदेशक ब्रिगेडियर ललन कुमार झा द्वारा पदौन्नति से संबंधित निर्गत पत्र में कैप्टन गौतम कुमार को 18 जुलाई 2024 से मेजर के रूप में पदौन्नत किया गया है. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के तहत एमएलटी काॅलेज में एनसीसी कैडेट के रूप में देश भक्ति का संकल्प लेने वाले गौतम कुमार अब मेजर के पद पर आसीन होकर देशभक्ति का अलख जगाएंगे. 12 जुलाई 2010 से नौ अक्टूबर 2010 तक महाराष्ट्र के कामटी स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग एवं पासिंग परेड में भाग लेने के बाद गौतम कुमार एनसीसी में लेफ्टिनेंट बनाये गए. जबकि वर्ष 2008 में उन्हें मधेपुरा काॅलेज मधेपुरा के एनसीसी का केयर टेकर बनाया गया था. एक जून 2018 से 30 जून 2018 तक ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेने के बाद लेफ्टिनेंट गौतम कुमार को निदेशालय की ओर से कैप्टन के पद पर पदौन्नत किया गया. बाद में बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के तत्कालीन कुलपति प्रो डॉ आरकेपी रमण 17 बिहार बटालियन सहरसा के तत्कालीन कमाडिंग ऑफिसर एवं मधेपुरा काॅलेज मधेपुरा के तत्कालीन प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें संयुक्त रूप से रैंक लगाया. वर्ष 2017 में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर एवं प्रधानमंत्री रैली में बिहार झारखंड एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने वाले कैप्टन गौतम कुमार को भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के तीनों सेना अध्यक्षों के साथ एनसीसी निदेशालय की ओर से आयोजित टी पार्टी में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ. वर्ष 2023 में छह मार्च से 25 मार्च तक महाराष्ट के काम्टी स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में रिफ्रेसर कोर्स ट्रेनिंग करने के बाद एनसीसी निदेशालय की ओर से कैप्टन गौतम कुमार को मेजर के रूप में पदौन्नत करते नई जबावदेही सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें