15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार चालक ने ई रिक्शा को पीछे से मारी टक्कर, दो महिला सहित एक बच्चा जख्मी

कार चालक ने ई रिक्शा को पीछे से मारी टक्कर, दो महिला सहित एक बच्चा जख्मी

सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भौरा जीरो माइल के समीप शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार से जा रहे कार चालक ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दिया. जिसमें ई रिक्शा पर सवार दो महिला सहित एक बच्चा जख्मी हो गया. सभी ज़ख्मियों को आसपास के ग्रामीणों ने ई रिक्शा से बाहर निकाल कर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. ज़ख्मियों में बनमा इटहरी के ईटहरी पंचायत के मकदमपुर निवासी सुभाष पंडित की पत्नी किरण देवी और सौरबाजार थाना क्षेत्र के रंजीत पंडित की पत्नी विभा देवी और उसका 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है. जख्मी के परिजनों ने बताया कि ई रिक्शा पर सवार सभी आपस में रिश्तेदार हैं और बनगांव से सभी एक समारोह में शामिल होकर बलवाहाट के रास्ते सिमरी बख्तियारपुर रानीबाग आ रहे थे. तभी भौरा जीरो माइल के पास एक कर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही थी और उसके सामने अचानक ट्रैक्टर के आ जाने से वह अनियंत्रित होकर पीछे से ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए सड़क के बगल खाई में चली गयी. वहीं घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. इधर घटना की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई रिक्शा और कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. घटना की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल जाना. फोटो – सहरसा 15 – इलाजरत घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें