छठ पूजा में जाम ना लगे, इसका रखा जाये ध्यान : एसडीओ
छठ पूजा में जाम ना लगे, इसका रखा जाये ध्यान : एसडीओ
जाम की समस्या के निदान के लिए की गयी बैठक सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार और रानीबाग में लगने वाले जाम की समस्या के निदान के लिए, भारी वाहनों के प्रवेश निषेध का समय निर्धारण वअन्य विषयों से संबंधित बैठक का आयोजन एसडीओ अनीषा सिंह की अध्यक्षता में की गयी. इस मौके पर एसडीओ अनीषा सिंह ने कहा कि मुख्य बाजार और रानीबाग में लगने वाली जाम एक बड़ी समस्या है. जाम के समाधान के लिए अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाये. साथ ही जाम के निदान के लिए भारी वाहनों के मुख्य बाजार और रानीबाग में दिन के समय में एंट्री नहीं हो. साथ ही आगामी पर्व त्योहारों के मद्देनजर जाम की स्थिति ना बने, इसका ख्याल रखा जाये. बैठक में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के बाद सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार और रानीबाग में अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया. साथ ही गुदरी हाट मे बन रहे वेंडिंग जोन के कार्य को छठ पूजा के बाद शुरू करवाया जाये. जिससे बाजार में सब्जी-फल बेचने वालों को वहां शिफ्ट किया जा सके. इसके अलावे छठ पूजा के दौरान बाजार में यत्र तत्र लगने वाले इ – रिक्शा को व्यवस्थित ढंग से लगवाया जायेगा. ताकि जाम ना लगे. वहीं नो इंट्री का टाइम सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक कर दिया गया. इस मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, सर्किल इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन, इंदल गुप्ता, चंद्रमणि, सुशील जायसवाल, वीरेंद्र भगत, दिनेश मालाकार, मिथिलेश चौधरी, बेचन राम, दिनेश पासवान, दिनेश मालाकार, निरोध सिंह लल्लू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है