छात्र के मौत मामले में स्कूल प्रबंधक व ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज
मृतक छात्र के मामा ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर दर्ज कराया मामला
मृतक छात्र के मामा ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर दर्ज कराया मामला सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन के पीछे निर्माणाधीन एनएच 107 सड़क मार्ग पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक छात्र की हुई मौत मामले में मृतक छात्र के मामा परमानंद कुमार ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज कराया है. थाना में दिए आवेदन में थाना क्षेत्र के बलहमपुर गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी मृतक छात्र प्रीतम कुमार के मामा परमानंद कुमार ने कहा कि उसका भगिना आवासीय टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रहकर कक्षा आठ में पढ़ाई करता था. मंगलवार को करीब तीन बजे स्कूल के शिक्षक द्वारा उसके नाबालिग भगिना प्रीतम कुमार को बाइक से एक अन्य छात्र मोनू कुमार के साथ किसी कार्य के लिए भेजा था. जिसके बाद उक्त दोनों छात्र जैसे ही बाइक से कुछ दूर आगे निर्माणाधीन एनएच 107 के समीप पहुंचा की सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसके बाइक में भीषण टक्कर मार दी. जिससे प्रीतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी एवं एक अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसका इलाज चल रहा है. इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मृतक छात्र के मामा के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर स्कूल के संचालक एवं ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इधर मंगलवार रात पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया. लगाया जा रहा बेबुनियाद आरोप इस बाबत प्रबंधक टैगोर पब्लिक स्कूल प्रमोद भगत ने कहा कि वे 29 दिसंबर को पुरबिया ट्रेन से दिल्ली निकल गए थे. स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चा स्कूल के ही एक शिक्षक के साथ रहता था जिसका नाम प्रमोद कुमार है. उसने ही अपना बाइक बच्चा को दिया. फिर बच्चा ट्रैक्टर से जा टकराया. उनके विद्यालय में आवासीय सुविधा नहीं है. एफआईआर में लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद है. मृतक बच्चा प्रमोद कुमार जिसके साथ रहता था उसका संबंधी है. इस कारण से उसकी जगह उनके ऊपर इल्जाम लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है