17 लाेगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

17 लाेगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:14 PM

पतरघट. विद्युत उर्जा चोरी किए जाने के मामले में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने पस्तपार थाना में 5 व पस्तपार थाना में 12 लोगों के खिलाफ आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है. दिए आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता स्वराज आंनद विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने कहा है कि गुरुवार को विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन किया. जिसमें उनके अलावा बंतोष कुमार सहायक अभियंता एसटीएफ सहरसा, मानव बल बिट्टू कुमार, मो राशिद आलम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण एवं छापेमारी के दौरान ममता देवी बेलहा टोल, मो. इस्तियाक मोती पोखर गोलमा पश्चिमी, घोघनपट्टी निवासी राजकिशोर यादव, राजकिशोर पासवान, दामोदर पासवान, गीता देवी, बुधाय यादव, राहुल कुमार, धबौली दक्षिणी निवासी दीपक सिंह, रणवीर यादव, रमेश झा, विजय शंकर सिंह, वहीं पस्तपार थाना अध्यक्ष को दिये आवेदन में पस्तपार के जीरबा निवासी परमेश्वरी यादव, उमेश यादव, विजय यादव, पस्तपार निवासी गजेन्द्र यादव, पस्तपार के जलैया निवासी शनिचर मंडल को विद्युत उर्जा चोरी के मामले में पकड़ाये जाने से विद्युत उर्जा चोरी के मामले में मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version