पुलिस पर हमला मामले में 23 नामजद समेत 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस पर हमला मामले में 23 नामजद समेत 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
पिता की शिकायत पर कार्रवाई करने गयी पुलिस टीम पर कर दिया था पथराव सौरबाजार .अपने बुजुर्ग माता-पिता की पिटाई करने वाले एक कलयुगी पुत्र पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला मामले में सौरबाजार पुलिस ने घायल एसआई राघवेंद्र कुमार के बयान पर 23 नामजद समेत 10 अज्ञात लोगों तथा जख्मी बुजुर्ग भेदी पासवान के आवेदन पर भी पुत्र, पुत्रवधू समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर दोनों मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. बुजुर्ग भेदी पासवान के आवेदन पर उनके पुत्र अनमोल पासवान, पुत्रवधू चंडिका देवी, पड़ोसी राजेंद्र पासवान और उनकी पत्नी हीरा देवी पर मामला दर्ज किया गया है. जबकि जख्मी एसआई राघवेंद्र कुमार के आवेदन पर 23 नामजद व 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सस्ती पासवान के पुत्र नीरज कुमार, योगेंद्र पासवान के पुत्र मुकेश कुमार, पुत्री काजल कुमारी और पत्नी घुरनी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम हो कि सोमवार को सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा बाजार में एक बुजुर्ग भेदी पासवान को उनके हीं पुत्र द्वारा जान मारने की नियत से हमला किया गया था. जिस पर कार्रवाई के लिए गयी सौरबाजार पुलिस पर हमला कर दिया गया था. जिसमें एक एसआई और एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है