नौ नामजद समेत 6 दर्जन पर मामला दर्ज, पुलिस कर्मी व वाहन पर किया पथराव
नौ नामजद समेत 6 दर्जन पर मामला दर्ज, पुलिस कर्मी व वाहन पर किया पथराव
मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थकों ने मचाया था हंगामा सहरसा / महिषी. महिषी प्रखंड के जलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत पैक्स चुनाव के दौरान उपद्रव मचाने वाले 10 उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला शुक्रवार का है. जहां जलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत पैक्स चुनाव के दौरान मनोवर पंचायत के मध्य विद्यालय बूथ नंबर 10 पर एक फर्जी महिला वोटर सफीक को स्थानीय पोलिंग एजेंट, परजाइंडिंग ऑफिसर व अन्य मतदान कर्मी द्वारा वोट देने से मना किया गया एवं मतदान केंद्र से बाहर जाने का अनुरोध किया गया. वहीं कुछ समय बाद पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी तंजीम अहमद फिर से फर्जी वोटर महिला को लेकर आया और पोलिंग पार्टी से वोट दिलाने के लिए दबाव बनाने लगा. मतदान कर्मी के निर्देश पर उक्त महिला को दोबारा वापस लेकर चला गया एवं कुछ देर बाद प्रत्याशी काफी संख्या में अपने समर्थकों को बुलाकर मतदान केंद्र के पास हल्ला हंगामा करने लगे. इसी बीच एक अन्य पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सलाद्दीन भी अपने समर्थकों को बुलाकर मतदान केंद्र के नजदीक पीसीसी सड़क पर आकर मतदान का विरोध करने लगे. इसी बीच पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सलाउद्दीन एवं प्रत्याशी तंजीम अहमद दोनों के समर्थकों के बीच मारमीट शुरू हो गयी. मारपीट की घटना को देखकर मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा उपद्रवियों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों प्रत्याशी के उपद्रवियों द्वारा पुलिस कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया एवं वहां पर उपस्थित पुलिस कर्मी का मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंक दिया. वहीं जलई ओपी के सरकारी वाहन का शीशा तोड़कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपद्रव मचाने वाले 9 उपद्रवी मो सलाद्दीन पिता स्व अलीहसन, तंजीम अहमद पिता स्व फजलूर रहमान, कयाम अख्तर पिता स्व अब्दुल गफ्फार, अफताब आलम पिता मो सुल्तान, अफताब पिता मोबीन अहमद, मो हनजला पिता मो सुल्तान, तौफिर अहमद पिता स्व फजलु रहमान, फरहत रहमानी पति मो अबरार अहमद, साकरा पति अब्दुल कलाम आजाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जलई ओपी में मामला दर्ज करते सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही मौके से पुलिस ने एक कार भी बरामद किया. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि जलई ओपी क्षेत्र के मनोवर पंचायत के मध्य विद्यालय में पैक्स चुनाव के दौरान पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी द्वारा बूथ के बाहर हंगामा किया गया. समझाने गये एक पुलिस पदाधिकारी का मोबाइल छीनकर फेंक दिया गया. वहीं पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया गया. जिसके कारण काफी देर तक विधि व्यवस्था एवं चुनाव कार्य बाधित रहा. इस संदर्भ में 9 लोगों को हिरासत में लेकर कोर्ट में उपस्थित किया गया है. वहीं सभी के खिलाफ कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने शेष दो फेज के बचे पैक्स चुनाव को लेकर लोगों से अपील करते कहा कि बचा हुआ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की मदद करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है