हत्या मामले में 8 नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

मृतक के भाई ने दिया बयान, पड़ाेसी पर दर्ज कराया मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 6:09 PM

मृतक के भाई ने दिया बयान, पड़ाेसी पर दर्ज कराया मामला पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर निवासी कृष्ण कुमार यादव के 17 वर्षीय पुत्र दिवाकर यादव की बुधवार की रात पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में 8 नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पतरघट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. मृतक के बड़े भाई पंकज यादव ने पतरघट पुलिस के समक्ष दिए बयान में कहा है कि उनका छोटा भाई दिवाकर यादव बुधवार की रात खाना खाकर सो रहा था. जब गुरुवार की सुबह गांव में हल्ला हो रहा था कि नदी के किनारे उनके भाई दिवाकर कुमार को किसी ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. हम अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ नदी किनारे अपने भाई को देखने गये. जहां उनका भाई बुरी तरह गंभीर स्थिति में जख्मी हालत में पड़ा था. सभी लोग मिलकर उनके जख्मी भाई को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा ले गये. जहां डाक्टर द्वारा उसें मृत घोषित कर दिया गया. जिसका पोस्टमार्टम मधेपुरा में ही हुआ. दाह-संस्कार के बाद अपना बयान पुलिस के समक्ष दिया. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पड़ोस के ही श्यामल यादव की लड़की से बातचीत होती थी. जिसका लगभग 6 माह पूर्व इसी लड़की से बातचीत करने को लेकर गांव में सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुआ था. जिसमें दोनों को समझा-बुझा दिया गया था. जिसके बाद अपने भाई दिवाकर यादव को कमाने के लिए दिल्ली भेज दिया था. दस रोज पूर्व लड़की द्वारा फोन कर उनके भाई को घर आने के लिए कहा गया. जिसके बाद दिवाकर दिल्ली से घर आया था. बुधवार की रात लड़की द्वारा फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया गया तथा पुरानी दुश्मनी को लेकर उनके भाई को लड़की व उसकी मां रंजू देवी, पिता श्यामल यादव, भाई बौआ यादव पड़ोसी अमीर यादव, बेचन यादव, रबेन यादव, रणवीर यादव सहित अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा षड्यंत्र रचकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर सभी दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित लड़की व उसकी मां रंजू देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बचे नामजद की गिरफ्तारी के लिए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version