लाभुक के साथ मारपीट करने वाले डीलर पर मामला दर्ज

राशन मांगने के कारण मारपीट और गाली-गलौज की

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 5:53 PM

राशन मांगने पर फोड़ दिया था मां-बेटे का सिर सौरबाजार लाभुकों के साथ मारपीट करने वाले डीलर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित जख्मी महिला के ससुर महेंद्र पंडित के आवेदन पर बैजनाथपुर थाना में खजुरी पंचायत में संचालित जनवितरण प्रणाली दुकानदार कैलाश यादव पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की गयी है. मालूम हो कि खजुरी पंचायत पैक्स द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली दुकान के दुकानदार कैलाश यादव द्वारा अपने हीं दुकान के लाभुक महेंद्र पंडित की पुत्रवधू सुनीता देवी और पोता नंदन पंडित के साथ राशन मांगने के कारण मारपीट और गाली-गलौज की गयी थी. जिसमें दोनों मां पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये.दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर डीलर की इस करतूत से उसके और भी लाभुक नाराज दिख रहे हैं. ऐसे में उन्हें अब अपना जनवितरण प्रणाली दुकान चलाने में परेशानी हो सकती है. मामले में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने कहा कि लाभुक की पिटाई करने वाले डीलर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर से उक्त डीलर के करतूत और लाभुकों के साथ उनके व्यवहार की जांच की जा रही है. सौरबाजार के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. दोषी पाये जाने पर विभाग द्वारा भी उन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version