दो पक्ष के मारपीट में दोनो पक्ष के कई लोग जख्मी, प्रशासन से न्यायिक कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, नवहट्टा पिछले एक सप्ताह से अधिक से नगर पंचायत क्षेत्र में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां अब तक दो बार मारपीट व तीन मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. जिसमे सड़क जाम सहित प्रदर्शन हो चुका है. जिसमें स्थानीय प्रशासन मामले की गुत्थी सुलझाने में नाकामयाब हो रही है. रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष के पति कन्हैया राय सहित अन्य के खिलाफ नवहट्टा थाना में मो कैसर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि चेयरमैन पति कन्हैया राय, आदित्य कुमार, बल्लो राय, दीपक कुमार, मिथलेश राय, विष्णु राय, अमित राय, रामा तियर, देवन कुमार सभी लोग समूह बनाकर कुछ बातें बोलते हुए मारपीट करने लगे. मेरे बचाव में गैरेज मालिक मो तोहिद आये तो उनके साथ भी मारपीट की. मारपीट में महिला अफसाना खातून भी जख्मी है. वहीं दूसरे पक्ष के भी कई लोग बुरी तरह जख्मी हैं. जिन्होंने विभिन्न लोगों के खिलाफ आवेदन देकर मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक कार्यवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष गुड्डु कुमार ने मामले में आवेदन प्राप्त करते नामजद लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इधर शनिवार की संध्या हुई मारपीट के बाद नवहट्टा बाजार में लोगों का हुजूम जमा हो गया. दोनों पक्ष के लोग अपनेक्षअपने हिसाब से नारा लगाते हुए कार्यवाई की मांग कर रहे थे. नौबत यह हुई कि कुछ लोगों ने रोदी चौक को भी जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या के पुलिस बल की तैनाती कर शांति व्यवस्था कायम की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है