19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचास लाख गबन मामले में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के विरुद्ध मामला दर्ज

पचास लाख गबन मामले में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के विरुद्ध मामला दर्ज

सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पैक्स में धान अधिप्राप्ति के 49,96,783 रुपये गबन मामले में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र दास ने पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर थाने में दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र दास ने बताया है कि वर्ष 2022-23 में पड़रिया पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव व पैक्स प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने किसानों से 284.200 एमटी धान की खरीद की. जिसके समानुपातिक सीएमआर 193.258 एमटी बिहार राज्य खाद्य निगम सहरसा को आपूर्ति किया जाना था. जबकि पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव व प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने मात्र 28.713 एमटी सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम सहरसा को उपलब्ध कराया. शेष 164.543 एमटी सीएमआर निर्धारित अवधि तक उपलब्ध नहीं कराया गया. पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक ने सुनियोजित ढंग से 241.975 एमटी धान खुले बाजार में बेचकर 4996783 रुपये सरकारी राशि का गबन कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें