Loading election data...

विद्युत उर्जा चोरी को लेकर सात विद्युत उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज

विद्युत उर्जा चोरी को लेकर सात विद्युत उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 5:36 PM

पतरघट. कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने विद्युत उर्जा चोरी को लेकर 7 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. कनीय विद्युत अभियंता स्वराज आंनद ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को विद्युत उर्जा चोरी के मामले में छापेमारी दल का गठन किया. जिसमें उनके नेतृत्व में मानव बल शंकर कुमार, भूपेंद्र कुमार, लड्ड़ू कुमार ने पतरघट पंचायत स्थित वार्ड 9 रहीम टोला निवासी मो मौकिम पिता मो कामिल पर राशि 35853, जम्हरा वार्ड 8 निवासी सुनील सिंह पिता रामचरित सिंह पर राशि 31616, जम्हरा वार्ड 6 निवासी शंकर महतो पिता लालो महतो पर राशि 26327, चिनाही टोला वार्ड 12 निवासी दुलारचंद शर्मा पिता मोती शर्मा पर राशि 4982, उमेश शर्मा पिता रघुनंदन शर्मा पर राशि 12008, चिनाही वार्ड 11 निवासी ममता देवी पिता सुरेंद्र मंडल पर राशि 30088, जम्हरा वार्ड 9 निवासी त्रिभुवन नारायण सिंह पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर सिंह पर राशि 38542 का विद्युत उर्जा चोरी होने के मामले में एनबीपीडीसीएल क्षति होने के मामले में मामला दर्ज कराया है. 5 कोर्ट वारंटी गिरफ्तार पतरघट. पस्तपार पुलिस ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से 5 कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि कोर्ट वारंटी धबौली पूर्वी पंचायत स्थित केशवपुर बस्ती निवासी डोमी यादव, अभिलाष यादव, कैलाश यादव व पस्तपार पंचायत स्थित लहौना बस्ती निवासी मो शाबिर व मो. ईसा मास्टर को पुअनि संतोष कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हंगामा कर रहे तीन शराबी गिरफ्तार पतरघट. स्थानीय पतरघट पुलिस ने शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे तीन शराबी को शुक्रवार की शाम अलग-अलग जगहों से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया की मधेपुरा जिला अंतर्गत सुखासन बस्ती के निवासी आशीष राम, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपट्टी बस्ती निवासी तरूण कुमार सिंह एवं विकास सिंह को नशे की हालत में हो हंगामा किए जाने की मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version