अग्नि शमन दल के गृह रक्षक के साथ मारपीट को लेकर छह पर मामला दर्ज

स्थलीय सर्वेक्षण कर अंचल कार्यालय को सौंपी गयी 83 प्रभावित परिवार की सूची

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:26 PM

स्थलीय सर्वेक्षण कर अंचल कार्यालय को सौंपी गयी 83 प्रभावित परिवार की सूची प्रतिनिधि, पतरघट. धबौली दक्षिण पंचायत स्थित टेकनमा बस्ती में बीते गुरुवार को आग लगने की मिली सूचना के आधार पर पहुंचे अग्नि शमन दल के गृह रक्षक के साथ अपशब्द भाषा का प्रयोग कर मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया है. थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि टेकनमा बस्ती में आग लगने की सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दल के गृह रक्षक गजेंद्र यादव सहित अन्य कर्मियों के साथ कुछ स्थानीय मनबढू प्रवृत्ति के लोगों ने मारपीट कर अपशब्द भाषा का प्रयोग किया था. इसके आधार पर गृहरक्षक गजेंद्र यादव ने पुलिस को आवेदन देकर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. जबकि सीओ राकेश कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार का अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा स्थलीय सर्वेक्षण कर 83 प्रभावित परिवार की सूची अंचल कार्यालय को समर्पित की गयी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी प्रभावित हुए परिवारों का आधार कार्ड बैंक एकाउंट का छाया प्रति अविलंब कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित हुए परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाये जाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन विभाग से पत्राचार किया गया है. उन्होंने बताया कि आवंटन उपलब्ध होते ही सभी प्रति परिवारों को यथाशीघ्र राशन, कपड़ा, बर्तन के लिए 12 हजार रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा, जबकि अभी सरकारी स्तर से फिलहाल प्रति परिवार एक-एक प्लास्टिक दिया गया है. सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं होने से आग से प्रभावित हुए परिवार कड़ी धूप में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version