यात्री को गोली मारने की घटना में दो अज्ञात पर मामला दर्ज
यात्री को गोली मारने की घटना में दो अज्ञात पर मामला दर्ज
बीते बुधवार समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन में हुई थी घटना सहरसा. बीते सप्ताह छिनतई का विरोध करने पर एक यात्री को बदमाशों द्वारा गोली मारने की घटना में मानसी जीआरपी ने दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. मानसी रेल थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल यात्री के बयान पर दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गयी है. फिलहाल जांच की जा रही है.यहां बता दें कि बीते बुधवार मानसी-सहरसा रेलखंड के बीच कोपरिया स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के साथ अज्ञात अपराधियों ने छिनतई के दौरान विरोध करने पर उस यात्री को गोली मार दी थी. घायल यात्री की हालत स्थिर है. हालांकि पूर्व में रेलवे ने इस घटना से इंकार किया था. घायल रणवीर सादा जो खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमारा घाट वार्ड 2 का रहने वाला है. उसने अपने दिये बयान में बताया था कि घटना के दिन उसे पत्नी की दवाई लाने पटना जाना था. बुधवार शाम वह धमारा घाट स्टेशन पहुंच कर समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन में बैठे. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन उतरकर उसे पटना जाने के लिए रात्रि में जनहित एक्सप्रेस पकड़ना था. कोपरिया स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन आधे घंटे तक रुक गयी. इस दौरान पटना-सहरसा-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस को पास कराया गया. इसके बाद पैसेंजर ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दिया गया. ट्रेन खुलने के दौरान दो बदमाश ट्रेन में चढे और अकेला पाकर उससे मोबाइल छिनतई करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. इस दौरान बदमाश उसे घायल यात्री का मोबाइल और पैसा लेकर फरार हो गया. ………………………………………………………………………………. शौचालय की जमीन पर कब्जा करने का आरोप सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भटौनी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय भटपुरा प्रांगण में 32 वर्ष से निर्मित शौचालय की जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगाकर विद्यालय के अध्यक्ष कारी देवी ने जिला पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में अध्यक्ष ने कहा कि मध्य विद्यालय भटपुरा में 32 वर्ष पूर्व से निर्मित शौचालय क्षतिग्रस्त के स्थान पर जिला परिषद द्वारा शौचालय निर्माण कार्य उसी स्थान पर शुरू किया गया. दो दिन कार्य होने के बाद शंभु यादव जो खगड़िया जिला का रहने वाला है. उनके द्वारा शौचालय निर्माण कार्य को बाधित करते हुए शौचालय के स्थान को अधिग्रहण कर चाहरदीवारी देकर जमीन को कब्जा कर रहा है. जबकि विद्यालय के पूर्व से निर्मित जगह पर बिना अंचलाधिकारी के आदेश के कार्य बाधित कर जमीन अधिग्रहण करना अवैध है. दिए आवेदन में अध्यक्ष ने कब्जा किए गये जमीन को मुक्त करने की मांग की है. ………………………………………………………………………….. वारंटी गिरफ्तार नवहट्टा. थाना क्षेत्र के विभिन्न कांड के नामजद न्यायालय के फ़रार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा दिया. थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि धरहरा वार्ड नंबर एक निवासी मिथलेश दास, धरहरा वार्ड नंबर 12 निवासी अजनेश दास, गोपाल चौधरी, माधव चौधरी, केशव चौधरी, योगेंद्र चौधरी को पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. …………………………………………………………………………………….. सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा जा रही महिला जानकी एक्सप्रेस से गुम सहरसा. सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा जा रही जानकी एक्सप्रेस से एक महिला के गुम होने का मामला सामने प्रकाश में आया है. घटना बीते 22 अगस्त की है. लापता हुई महिला के बेटे सुशील कुमार ने सहरसा जीआरपी को आवेदन में बताया कि ग्राम बहरवा वार्ड नंबर 15 सलखुआ निवासी 48 वर्षीय सौवंती देवी अपनी ननद के बेटा ऋषि, जो सिमरी बख्तियारपुर के बलमपुर का निवासी है, के साथ सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा जाने के लिए जानकी एक्सप्रेस के सामान्य कोच में बैठी थी. सहरसा पहुंचने पर महिला ट्रेन से नहीं उतरी. इसके बाद ऋषि ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद परिवार वालों को सूचना दी. लेकिन महिला नहीं मिली. इसके बाद सुशील ने जीआरपी को घटना की पूरी जानकारी दी. सीसीटीवी फुटेज की भी छानबीन की गयी. लेकिन महिला को ट्रेन से उतरते हुए नहीं देखा गया. इस संदर्भ में जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है