सौरबाजार . ई रिक्शा चालक युवक हत्या मामले में सौरबाजार थाना पुलिस ने मृतक छोटू कुमार के माता के आवेदन पर दो संदिग्ध सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. ई-रिक्शा चालक छोटू कुमार का ई रिक्शा शुक्रवार को बैजनाथपुर चौक से किसने रिजर्व कर सौरबाजार की तरफ ले गया एवं उनका रिक्शा जीरोमाइल चौक पर छोड़कर उन्हें कहां ले जाकर मारा गया इन बिंदुओं पर पुलिस काम कर रही है. परिजन के अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन परिजन कुछ लोगों पर आशंका जाहिर करते पुलिस को दिए आवेदन में उनका जिक्र किया है. साथ ही अज्ञात लोगों का भी जिक्र आवेदन में किया गया है. अब घटना की सच्चाई क्या है यह जानने के लिए लोग पुलिस के अनुसंधान पर नजर टिकाए हैं कि ऐसी वारदात को कौन लोग अंजाम दे सकते हैं. जिस जगह से शनिवार को छोटू का शव बरामद किया गया है उसी जगह पर आज से महज तीन माह पहले नादो पंचायत के खैरा गांव की एक युवती की हत्या कर मिट्टी के अंदर छुपाए गए शव को पुलिस ने बरामद कर अनुसंधान कर रही है. क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा है कि कहीं यह सूनसान जगह सिंचाई विभाग का नहर अपराधियों के लिए हत्या के बाद शव को छुपाने का जगह तो नहीं बन गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर कुछ संदिग्ध एवं अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है