महिषी. क्षेत्र के बीरगांव पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नया टोला परिसर में बीते 24 सितंबर की रात बार बाला डांस वायरल मामले को लेकर प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. शुक्रवार को विद्यालय में आधिकारिक जांच के बाद विद्यालय प्रधान दीपक कुमार ने जलई ओपी में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध अनधिकृत रूप से बार बाला डांस के आयोजकों को चिह्नित कर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने जानकारी देते बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. दोषियों पर कार्रवाई तय है. डीईओ ने विद्यालय प्रधान से पूछा स्पष्टीकरण महिषी. क्षेत्र के बीरगांव पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय नयाटोला में डांस पार्टी के आयोजन के वायरल वीडियो मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले को गंभीरता से लेते जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने विद्यालय प्रधान दीपक कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है. पत्र में पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते कहा है कि निर्धारित समय सीमा में जवाव नहीं दिए जाने की सारी जवावदेही आपकी होगी व एकतरफा कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है