नाबालिग लड़की के अपहरण का कराया मामला दर्ज

नाबालिग लड़की के अपहरण का कराया मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 5:26 PM

पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी कर किया बरामद महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के बलुआहा निवासी संतोष साह की पत्नी गीता देवी ने बुधवार को महिषी थाना में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराते लड़की बरामदगी की मांग की थी. आवेदन में लड़की की माता ने आरोप लगाते कहा कि मंगलवार की रात महिसरहो निवासी दीपक पासवान व दो अन्य अज्ञात लोग हथियार का भय दिखाते उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते एसआई सुष्मिता कुमारी को सदलबल आरोपी के घर तलाशी में भिजवाया. जहां पुलिस ने अपहृत लड़की को बरामद कर न्यायालय में बयान दर्ज कराने भिजवाया. आरोपी घर छोड़ फरार था. ……………………………………………………………………. बाढ़ के समय डीएम के आदेश से विद्यालय हुआ था बंद, अगला आदेश नहीं हुआ जारी महिषी. पिछले 28 सितंबर को कोसी बराज से अधिकतम जल निकासी किये जाने के कारण उत्पन्न बाढ़ की समस्याओं को भांप व जानमाल की सुरक्षा की मंशा से जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा अगले आदेश तक विद्यालय बंद रखे जाने का निर्देश निर्गत किया गया था. पश्चिमी कोसी तटबंध के टूटने के कारण कोसी का पानी भुतही बलान, करेह व कमला के रास्ते आगे निकल चुका है. बाढ़ की समस्याओं में कमी आयी है व जनजीवन सामान्य होने लगा है. विद्यालय का संचालन कई जगहों पर नियमित नहीं होने से बच्चे पठन-पाठन से वंचित हो रहे हैं. शिक्षक भी अगले आदेश की प्रतीक्षा में बने हैं. अभिभावकों ने छात्र हित में जिलाधिकारी व विभागीय अधिकारियों से अविलंब विद्यालय संचालन शुरू कराये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version