तोड़ दिया बिलिंग मशीन महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में बिजली का बकाया बिल वसूलने और कनेक्शन काटने गये मानव बल के साथ लोगों ने मारपीट की. इस घटना को लेकर काशनगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार काशनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मौरा में तैनात मानव बल मो इजहार बकाया बिलों की वसूली और बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा था. तभी पड़रिया निवासी उमेश मिस्त्री, नीतीश कुमार, रीना देवी मचान पर बैठे हुए थे. जैसे ही बिजली कर्मचारी ने बिलिंग ओर राजस्व संग्रहण का कार्य करना शुरू ही किया कि उपरोक्त नामित व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ अभद्र गाली गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया गया. पीछे से आकर नीतीश कुमार ने लाठी से मारकर गिरा दिया और मेरे पैकेट से पैंतीस हजार रुपया और पच्चीस हजार रुपया का सोना का चेन निकाल लिया. मारपीट के दौरान प्रिंटर को भी तोड़ दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि मानव बल द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं कनीय अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा मुझे आवेदन दिया गया था. जिस पर मेरे द्वारा अग्रतर कार्यवाही के लिए काशनगर थाना में प्रेषित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है