हथियार का भय दिखाकर साइकिल सवार से लूटी नगदी
हथियार का भय दिखाकर साइकिल सवार से लूटी नगदी
सर पर हथियार के बट से प्रहार कर किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती पतरघट. थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट-मधेपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर पतरघट बजरंगबली नहर पुल के समीप बुधवार को बाइक पर सवार तीन बैखौफ बदमाशों नें हथियार का भय दिखाकर एक साइकिल सवार राहगीर के सर पर हथियार के बट से प्रहार कर जख्मी करते हुए 710 रुपया नगदी पर्स सहित उसमें रखा एटीएम, आधार कार्ड लूट लिया व मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. जख्मी पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस हरकत में आयी. जख्मी मनोज कुमार सिंह पिता गजेन्द्र सिंह ग्राम मालीं थाना बैलदोर जिला खगड़िया ने बताया कि वह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर पामा गांव स्थित अपने संबंधी कैलाश मेहता के यहां दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान पतरघट बजरंगबली नहर चौक के समीप हीरो स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन की संख्या में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर रोका तथा उनके सर पर हथियार के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया. साथ ही नगदी सहित अन्य सामानों की लूटपाट कर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. इस बाबत थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्तृत जानकारी लेते हुए जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि पुलिस को आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होते हीं अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है