दिल्ली में जीत का पतरघट में मना जश्न

दिल्ली में जीत का पतरघट में मना जश्न

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 5:50 PM

पतरघट. दिल्ली में भाजपा की शानदार व प्रचंड जीत की खुशी में प्रखंड भाजपा कार्यालय धबौली दक्षिण में जमकर जश्न मनाया गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर पतरघट मंडल के धबौली में एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पतरघट के विभिन्न चौक-चौराहों पर पटाखे, मिठाइयों और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली में पार्टी की जीत बिहार में मोदी और नीतीश के नेतृत्व में आगामी चुनावों के लिए शुभ संकेत है. एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर जनता में भरोसा है. दिल्ली चुनाव और भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत से जीत का बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बड़ा असर होगा. जश्न मनाने वालों में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रुद्रानंद कुमार सिंह, रामनिवास सिंह, अनिल मंडल, रामचंद्र मंडल, मिथुन कामत, डोमन यादव, अमित कामत, संजय ठाकुर, पिंटल झा, लक्ष्मी कामत, कुमोद सिंह, दीपक बाबू साहेब, शंभु शरण सिंह, अंकित, दीपक, भूषण, आशीष, योगी कामत, धनश्याम साह, चंदन, संजय, श्यामल सिंह, अशोक कुमार, सत्यम सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version