बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना प्रतिनिधि, सौरबाजार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. प्रखंड अध्यक्ष मो गफ्फार खां की अध्यक्षता में आयोजित धरना के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि बिहार के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे अंतराल से चलती आ रही है. जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. 15 नवंबर 2000 को बिहार से झारखंड राज्य अलग होने के बाद बिहार सबसे पिछड़ा राज्य बन गया. जिसके विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. जबकि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री घुम-घुम कर विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कर चुके हैं. धरना में कुमार हीरा प्रभाकर, पिंकू पासवान, प्रियव्रत सादा, बलदेव राय पटेल, चमकलाल यादव, राजेश भगत, नवीन शंकर झा, सुरेंद्र नारायण सिंह, बबलू झा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. .कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन कहरा बुधवार को कहरा प्रखंड मुख्यालय पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पर आक्रोश जताया. धरना को संबोधित करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बिहार सबसे गरीब राज्य बना हुआ है. बिहार को सुदृढ करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करने के बावजूद दोनों सरकार में रहते वादा खिलाफी के साथ साथ आनाकानी कर रहे हैं. जिसका कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है. प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कुमारी सपना के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक स्मार पत्र भी दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा और जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा की मौजूदगी एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मनोज कुमार मिश्र, प्रेम लाल सादा, बैधनाथ झा, आशीष कुमार, महेंद्र राम, बाबुल सिंह, महताब आरिफ, मृणाल कामेश, संजय शर्मा, सुमन झा, ब्रह्मानंद झा, सियाचरण सादा, पबिया देवी, सबरी देवी, प्रतिमा देवी सहित अन्य मौजूद थे. काफी पिछड़ा राज्य बनकर रह गया है बिहार सोनवर्षाराज बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार से झारखंड राज्य बनने के बाद बिहार काे खनिज संपदा और पर्यटन से होने वाले आय खत्म हो गयी है. जिससे बिहार काफी पिछड़ा राज्य बनकर रह गया है. केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीति के कारण पिछड़ा राज्य बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी गरीब मजदूरों की लडाई लडती रही है और विशेष राज्य का दर्जा हासिल करने के लिए धरना प्रदर्शन के साथ साथ जरूरत पडी तो आंदोलन भी किया जायेगा. कार्यक्रम में चमकलाल यादव, संजय सिंह, तारणी ऋषिदेव, मजनू हैदर अली, विक्की सिंह, रामशरण कुमार, नीरज कुमार निराला, किशोर झा, संतलाल साह, सूरज झा, मो सुलेमान, रामजी यादव, अंकज सादा, सदानंद सादा, रामकुमार पासवान, राजीव सादा, हीरा प्रसाद सिंह, अख्तर सिद्धिकी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है