इंटर में सफल छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण

इंटर में सफल छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 5:53 PM

कैंप मोड में इंटरमीडिएट में सफल बच्चों के बीच वितरण किया गया औपबंधिक प्रमाणपत्र प्रतिनिधि, सहरसा जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी इंटर स्तरीय विद्यालय, महाविद्यालय से वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को औपबंधिक प्रमाण पत्र अंक, प्रमाण पत्र व प्रवजन प्रमाण पत्र का वितरण जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में मंगलवार से शुरू कर दिया गया. पहले दिन जिला स्कूल एवं मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज के इंटर में सफल छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया. जिला स्कूल से विभिन्न संकायों में सफल बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. जिला स्कूल के वरिष्ठ य लिपिक कौशल किशोर सिंह ने बताया कि जिला स्कूल से इंटरमीडिएट के विभिन्न संकायों में सफल कुल 545 बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया जा रहा है. इनमें विज्ञान विषय के 362, कला विषय के 176, एग्रीकल्चर विषय के चार एवं वाणिज्य विषय के तीन छात्रों के बीच जिला स्कूल के कर्मियों द्वारा प्रधानाचार्य कपिलदेव प्रसाद यादव के निर्देश पर वितरण किया जा रहा है. जो भी बच्चे सर्टिफिकेट के लिए आ रहे हैं, उन्हें सुगमता के साथ प्रमाणपत्र दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो बच्चे इस कैंप में किसी कारण सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर पायेंगे. वे विद्यालय में संपर्क करेंंगे. जहां से उन्हें प्रमाणपत्र उपलब्ध होगा. वहीं इंटरमीडिएट में एमएलटी कॉलेज के सफल छात्र-छात्राओं को भी डीआरसीसी में सर्टिफिकेट वितरण करना था. लेकिन कॉलेज का वहां लगा स्टॉल सूना था. कॉलेज के कर्मी सर्टिफिकेट के साथ कैंप नहीं पहुंचे. जिस कारण बच्चे वहां परेशान दिखे एवं एक दूसरे से जानकारी लेकर वापस लौटते रहे. जबकि सर्टिफिकेट वितरण के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कैंप मोड में वितरण का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है. इसके बावजूद भी स्टॉल सूना रहा. वहीं इस बाबत प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में बकरीद के अवकाश रहने के कारण सभी कर्मी छुट्टी पर हैं. जिससे वितरण के लिए निर्धारित कैंप में भाग नहीं लिया गया. शनिवार के बाद मंगलवार तक बकरीद को लेकर छुट्टी रहने से कर्मी नहीं रहे. जिससे इंटरमीडिएट का प्रमाणपत्र वितरण नहीं हो सका है. आगे विभाग से समय लेकर कैंप के माध्यम से सर्टिफिकेट का वितरण किया जायेगा. वहीं बुधवार को रमेश झा महिला कॉलेज एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सहरसा के सफल छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version