22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा नेहरू कर्मवीर होने के कारण पूज्यणीय हैं- प्रबंध निर्देशक

चाचा नेहरू कर्मवीर होने के कारण पूज्यणीय हैं- प्रबंध निर्देशक

पूर्वक मनाया गया बाल दिवस सोनवर्षाराज . प्रखंड क्षेत्र के मनौरी चौक स्थित शैक्षणिक संस्थान ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया. बच्चों के बीच में चित्रकला, क्विज, भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निर्देशक दीपक कुमार ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि चाचा नेहरू कर्मवीर होने के कारण पूज्यणीय हैं. आज के बच्चे वैश्वीकरण का शिकार हो गए हैं. अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को भूल रहे हैं. ऐसे समय में बच्चों को जरूरत है भारतीय संस्कृति अपनाने की. शिक्षण पद्धति में दिन प्रतिदिन बदलाव की जा रही है. जिससे बच्चे परिश्रम से ज्यादा टेक्नोलॉजी पर विश्वास करने लगे हैं. समाज को सुसंस्कृत बनाने के लिए प्रत्येक वर्ग के लोगों को आगे आना होगा. बच्चों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना होगा. तब ही हम चाचा नेहरू के सपना को साकार करने में सफल हो पाएंगे. कार्यक्रम के बाद आयोजित चित्रकला जूनियर वर्ग में वर्ग दशम की बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. साथ ही विद्यालय में भोज का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंगेश आनंद, प्रभारी प्रधानाध्यापक निरेन सुस्वा, शिक्षक मनोज मंडल, अभिषेक तमांग, चमन, राहुल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें