प्रथम सूची का 10 अगस्त तक चलेगा नामांकन सहरसा . स्थानीय पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड नये सत्र के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से प्रथम सूची जारी किये जाने के साथ ही नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गयी. ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने शुक्रवार को महाविद्यालय में बनाये गये नामांकन सेल का फीता काटकर उद्घाटन किया. चेयरमैन व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नागेंद्र कुमार झा के साथ नोडल अंशु कुमार गुप्ता ने सूची के अनुरूप नामांकन लेने पहुंचे नव आगंतुक प्रथम छात्र को अपने हाथों नामांकन प्रपत्र फाइल सौंपते उसे ईस्ट एन वेस्ट में नामांकन के लिए बधाई दी. इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में दो सौ छात्र-छात्राओं का प्रवेश होना है. जिसके लिए स्टेट नोडल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम वरीयता सूची के अनुसार नामांकन की प्रकिया शुक्रवार से 10 अगस्त तक लिया जायेगा. मालूम हो कि सत्र 2024-26 के प्रवेश प्रकिया में छात्र-छात्राओं में बीएड नामांकन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर चेयरमैन ने नव आगंतुक छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षण प्रशिक्षण की चर्चा कर नियमित वर्ग संचालन में अपनी अपनी अभिरुचि को जगाते हुए यहां की संस्कृति व संस्कार को अपने अंदर आत्मसात पर विशेष जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है