आइसा व आरवाइए बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के पक्ष में आज करेगा चक्का जाम
अभ्यर्थियों के आंदोलन के पक्ष में आज करेगा चक्का जाम
सहरसा. छात्र युवा संगठन आइसा व आरवाइए ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के चल रहे आंदोलन के पक्ष में सरकार को अल्टीमेटम देते घोषणा की है कि पीटी परीक्षा रद्द कर नयी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ तो सोमवार को पूरे बिहार का चक्का जाम होगा. पटना, दिल्ली की डबल इंजन सरकार के बहरे कानों को सुनाने के लिए सड़क व रेलमार्ग जाम किया जायेगा. इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह माले नेता कुंदन यादव ने कहा कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा में पटना सहित बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा रद्द करने की मांग उठी है. अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे हैं. लेकिन नीतीश, भाजपा सरकार ना सिर्फ जिद में बहरी बन रही है. बल्कि उल्टे न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर अंग्रेजी शासन की याद दिलाने वाला बर्बर लाठीचार्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि चक्का जाम आंदोलन को छात्र राजद ने भी अपना सक्रिय समर्थन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है