चार घंटे में बदलें सेनेटरी पैड, लें संतुलित आहार

कस्तूरबा विद्यालय में स्वच्छता दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:34 PM

कस्तूरबा विद्यालय में स्वच्छता दिवस का आयोजन नवहट्टा. पिरामल व स्वास्थ्य विभाग की उपस्थिति में माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें किशोरियों व महिलाओं को माहवारी से संबंधित कई अहम जानकारियां से अवगत कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक कार्यक्रम के सेमिनार में विद्यालय स्तर पर जागरूकता सत्रों का आयोजन, जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज सहित कई गतिविधियों के माध्यम से किशोरियों को स्वास्थ्य अधिकारियों एवं पिरामल स्वास्थ्य के माध्यम से उचित परामर्श दिया गया. थीम पीरियडस् फ्रेंडली वर्ल्ड पीरियड पर आधारित था. किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को लेकर जागरूक करते हुए बताया गया कि आमतौर पर महिलाओं में पीरियडस् होना एक चक्र है. जो महीने में एक बार होता है. तीन से पांच दिन तक रहता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में माहवारी और उससे जुड़े हाइजीन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. लड़कियों और महिलाओं को मेंस्टुअल साइकिल के बारे में जागरूक करना है. ताकि वे इससे परेशान न हो और डरे नहीं. साबुन से हाथ धोने के साथ ही सेनेटरी पैड का प्रयोग करने के लिए सभी किशोरियों को सुझाव दिया गया. उन्हें बताया गया कि माहवारी के समय सर्दी हो या गर्मी प्रतिदिन नहाना है. चार घंटे में सेनेटरी पैड बदले अच्छी संतुलित आहार लें. मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर आलोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वीरेंद्र कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मकदूम अशरफ, रामचंद्र चौधरी, वार्डन सरिता कुमारी, सत्येंद्र नारायण सिंह, आरती कुमारी, जाग्रति कुमारी, विजयालक्ष्मी, गोदावरी देवी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version