अब अगले आठ जून तक 7.30 से 11.30 तक विद्यालय में बने रहेंगे शिक्षक सहरसा.अपर मुख्य सचिव केके पाठक के छुट्टी पर जाते ही शिक्षकों को राहत मिलनी शुरू हो गयी है. नये एसीएस ने शिक्षकों को बड़ी राहत देते विद्यालय के समय में बड़ा फेरबदल कर दिया है. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आगामी आठ जून तक शिक्षकों के विद्यालय जाने व छुट्टी के समय में परिवर्तन किया गया है. अब शिक्षक 7.30 बजे विद्यालय जायेंगे एवं 11.30 बजे तक विद्यालय में अपना कार्य संचालित करेंगे. इस दौरान शिक्षक कॉपी का मूल्यांकन सहित अन्य विभागीय कार्य संपादित करेंगे. शिक्षकों की उपस्थिति का लगातार निरीक्षण जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि विद्यालय कार्य के दौरान शिक्षक मासिक मूल्यांकन की कॉपी जांच करेंगे. मालूम हो कि पिछले 29 मई को जिले में जारी भीषण गर्मी को देखते सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को अगले आठ जून तक के लिए बंद कर दिया गया. इस दौरान शिक्षकों की उपस्थिति छह बजे से 1:30 बजे तक रखी गयी. लेकिन अपर मुख्य सचिव केके पाठक की छुट्टी पर जाने के बाद नये अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों को राहत देते हुए 7.30 बजे से 11.30 बजे तक विद्यालय संचालित का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आगे आठ जून के बाद विद्यालय संचालक को लेकर जो विभागीय दिशा निर्देश दी जाएगी. उस अनुरूप विद्यालय संचालित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है