मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को मार्ग में किया गया परिवर्तन

सर्किट हाउस के तरफ 10 बजे दिन से तीन बजे तक मार्ग प्रतिबंधित रहेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:08 PM

समाहरणालय व सर्किट हाउस जाने वाले सभी रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित सहरसा मुख्यमंत्री के गुरुवार को जिला मुख्यालय में कार्यक्रम को लेकर यातायात सुविधा में परिवर्तन किया गया है. मुख्यमंत्री के मुख्य कार्यक्रम स्थल आयुक्त कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहन प्रवेश पर गुरुवार को रोक रहेगी. जानकारी देते यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने रोड़ रूट जारी किया है. उन्होंने कहा कि शिवपुरी ढ़ाला से स्टेडियम, कचहरी ढ़ाला, एसपी चौक के तरफ सुबह नौ बजे से तीन बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इस मार्ग पर चलने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग कचहरी ढ़ाला के बायें से रैक पॉइंट, थाना चौक, यादव चौक, तिवारी चौक, बायपास, रिफ्यूजी चौकी ओर जायेंगे. वहीं वीर कुंवर सिंह चौक से समाहरणालय के तरफ का रास्ता 10 बजे दिन से तीन बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. वैकल्पिक मार्ग के तौर पर वीर कुंवर सिंह चौक, रमेश झा महिला कॉलेज, हवाई अड्डा, नरियार कहरा कुटी की ओर जारी रहेगा. खंतर चौक से सर्किट हाउस के तरफ 10 बजे दिन से तीन बजे तक मार्ग प्रतिबंधित रहेगा. खंतर चौक से मद्य निषेध ऑफिस, रमेश झा महिला कॉलेज, वीर कुंवर सिंह चौक होकर वाहन चलेगी. वहीं शिवपुरी ढ़ाला, मत्स्यगंधा, स्टेडियम, पुलिस लाइन, सर्किट हाउस, हवाई अड्डा, पटेल मैदान, संत रविदास चौक, एसपी चौक, कचहरी ढ़ला के अंदर मार्गो में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बाधित रहेगा. ………………………………………………………………………………………… सड़क पर गंदा पनी बहाने एवं सड़क अतिक्रमण को लेकर डीएम को दिया आवेदन सहरसा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पांच निवासियों ने मुख्य सड़क पर घर का गंदा पानी बहाने एवं सड़क अतिक्रमण को लेकर डीएम को आवेदन दिया. वार्ड वासी मो इसराइल, मो अब्बास, रत्नेश चौधरी, मो अकीन, मो सोनू आलम, विकास कुमार, मो बलाल, आशिष कुमार सहित अन्य ने कहा कि हकपाड़ा चौक वार्ड पांच के चौक के आसपास सड़क के दोनों ओर काफी फुटपाथ दुकानों का जमावड़ा हो गया है. साथ ही हकपाड़ा चौक में सड़क पर घर का गंदा पानी बहाया जा रहा है. जिसके कारण इस मोड़ पर प्रति दिन दुर्घटना घट रही है. यह मुख्य सड़क शिवपुरी होकर सुखासन, भेलवा, आरण एवं विशनपुर की ओर जाती है. उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version