19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा हमला करने का आरोप

जानलेवा हमला करने का आरोप

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड नंबर 30 निवासी विवेक कुमार ने जानलेवा हमला करते मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में कहा कि शनिवार को संध्या वह डुमरैल बायपास किनारे स्थित अपनी जमीन पर थे. तभी एकाएक कायस्थ टोला वार्ड नंबर 30 निवासी अश्विनी कुमार सिंह पिता विष्णुदेव नारायण सिंह अपने सहयोगी नरेश झा, मधु झा दोनों गौतम नगर वार्ड नंबर 11/16 के आठ दस अज्ञात अपराधियों के साथ हरबे हथियार से लैस होकर अनाधिकृत रूप से मेरे परिसर में घुस गये. जहां अश्विनी कुमार सिंह ने आदेश दिया कि गेट तोड़ दो. मैंने विरोध किया तो अश्विनी कुमार सिंह ने मेरे उपर जानलेवा हमला करते मेरे साथ मारपीट करने लगे. मधु झा ने अपने झोला से पिस्टल निकालकर अश्विनी कुमार सिंह को दिया और कहा कि इसे गोली मार दीजिए. सारा झंझट ही खत्म हो जायेगा. अश्विनी कुमार सिंह मधु झा से पिस्टल लेकर जान मारने का भय दिखाते हुए पिस्टल मेरे कनपट्टी पर रख दिया. उसके बाद मेरे सामने अश्विनी कुमार सिंह के कहने पर साथ आये अपराधियों ने लोहे का छड़, खंती व कुल्हाडी से मेरी जमीन का नया बनाया गया लोहे का गेट एवं सीमेंट का पीलर तोड़कर उखाड़ दिया. इसी दौरान अश्विनी कुमार सिंह ने मेरे गले से 65 हजार रुपया कीमत का सोने के एक भरी का चेन, मेरा मोबाइल छीन लिया. जाते-जाते उनलोगों ने नया बनाया गया लोहे का गेट जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपया था, अपने साथ ले गये. वहीं उक्त सभी ने धमकी दी कि थाना पुलिस करोगे तो जान से मार देंगे. जाते समय उनलोगों ने कुछ दूर आगे जाकर मेरा मोबाइल फेंक दिया. जिसके बाद घटना की सूचना सदर थाना को दी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है ……………………………………………………………………. बहू अचानक हो गयी गायब, दिया आवेदन सहरसा. सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के धकजरी वार्ड नंबर 12 निवासी पवन राम ने अपने बहू के अचानक गायब हो जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में कहा कि शुक्रवार की रात उनकी बहू संध्या कुमारी और उसके बच्चे उनकी पत्नी के साथ सोई हुई थी. बच्चे के रोने की आवाज पर जब उनकी पत्नी की नींद खुली तो देखा कि उनकी बहू नहीं थी. काफी खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिली तो पूर्णिया जिले के जानकीनगर स्थित बहू के मायके में उसके पिता को मामले की सूचना दी. मायके वालों के द्वारा भी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन उनकी बहू का कोई पता नहीं चला. उसके बाद बहू के पिता के साथ मिलकर उन्होंने सोनवर्षा कचहरी थाना में आवेदन दिया. जहां दिए आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. ………………………………………………………………………………………… तनिष्क शोरूम से 4 लाख का सोने की चेन की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित तनिष्क शोरूम से लगभग 4 लाख दो हजार तीन सौ रुपया कीमत के 40 ग्राम सोने की चेन के चोरी को लेकर शोरूम के स्टोर इंचार्ज आदित्य कुमार सिंह ने सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने कहा कि 29 अक्तूबर को धनतेरस को लेकर उनके शोरूम पर काफी भीड़ थी. उसी दौरान किसी अज्ञात ग्राहक ने सोने के चेन की खरीदारी का बहाना बनाकर एक चेन की चोरी कर ली. उन्होंने कहा कि उस रात ग्राहकों की आवाजाही देर रात तक थी. जिसके कारण चोरी के चेन का पता नहीं चल पाया. धनतेरस के बाद जब पूरे स्टॉक का ऑडिट किया गया, तब पता चला कि लगभग 4 लाख के 40 ग्राम का एक सोने का चेन गायब है. अपने स्तर से काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया. दिए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है ……………………………………………………………………………….. काली मेला संपन्न सत्तर कटैया . दीपावली के अवसर पर विभिन्न जगहों पर आयोजित काली पूजा मेला सोमवार को संपन्न हो गया. इसको लेकर हर तरफ लोगों में उत्साह का माहौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें