Loading election data...

नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया 1.40 लाख रूपये

आवेदन में आवेदक ने बताया कि पिछले वर्ष के 23 सितंबर को पटना से सहरसा आने के दौरान ट्रेन में बगल में बैठे

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 6:52 PM

सहरसासदर थाना क्षेत्र के खंतर चौक स्थित किराये के मकान में रहने वाले मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरोड़ी गांव निवासी राजकिशोर पासवान के पुत्र सुमन कुमार ने 1 लाख 40 हजार रुपया की ठगी करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में आवेदक ने बताया कि पिछले वर्ष के 23 सितंबर को पटना से सहरसा आने के दौरान ट्रेन में बगल में बैठे जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के धनछोहा गांव निवासी साजन सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार से उनकी बातचीत शुरू हुई. बातचीत के दौरान प्रशांत ने खुद को पटना स्थित आईजीएमएस में ओटी असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने की जानकारी दी. बातचीत के दौरान ही दोनों के बीच मित्रता हो गयी और दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी. अचानक से बीते 15 मार्च को प्रशांत ने अपने पिता के बीमार होने की जानकारी देकर उनसे इलाज के नाम पर आर्थिक मदद मांगी. ऐसे में उन्होंने फोन पे के माध्यम से प्रशांत के बैंक खाता संख्या 698902010008805 पर 15 मार्च को ही पहले 70 हजार और फिर 50 हजार रुपए भेज दिया. फिर बीते 23 मार्च को प्रशांत ने उन्हें फोन किया. इलाज में और खर्च होने का बहाना बना कर 10 हजार रुपये की मांग की. उन्होंने उक्त रकम भी उनके खाते में भेज दिया. उसके बाद फिर 25 मार्च को प्रशांत के पैसे मांगने पर उन्होंने उक्त खाते में 10 हजार रुपया भेज दिया. इस प्रकार उन्होंने प्रशांत के बैंक खाते में कुल 1 लाख 40 हजार रुपये की रकम भेज दी. लेकिन कुछ दिन बाद जब फोन कर प्रशांत से पैसे वापस करने की मांग की तो प्रशांत ने उन्हें आईजीआईएमएस में भर्ती के लिए वैकेंसी निकलने की जानकारी दी. जिसमें उसे नौकरी दिला देने का भरोसा दिया. लेकिन समय बीतता गया और न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही वापस रुपया मिला. उसके बाद रुपये की मांग करने पर फोन से उन्हें गाली गलौज दिया जाने लगा. उसके बाद वे उनके गांव भी गये. जहां प्रशांत के पिता साजन सिंह ने उनके साथ गाली गलौज की और रुपये वापस नहीं करने की धमकी दी. उसके बावजूद उन्होंने प्रशांत से फोन पर बात की. लेकिन प्रशांत ने उक्त रुपये को रंगदारी में ले लेने और वापस नहीं करने की धमकी देते जाति सूचक शब्द से गाली देकर मोबाइल काट दिया. दिए आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version