किसान के घर में चाेरी, हजारों की संपत्ति ले गये चोर

किसान के घर में चाेरी, हजारों की संपत्ति ले गये चोर

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 7:21 PM

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा पंचायत स्थित मक्का टोला वार्ड एक में शुक्रवार की रात एक किसान के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर दहशत कायम कर दिया. घटना की जानकारी पीड़ित गृहस्वामी को शनिवार की सुबह में हुई. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना के संबंध में सुचना दी. मिली सूचना के आलोक में शनिवार की सुबह थाना से एसआई नीरज पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित गृहस्वामी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए घटना स्थल का स्थलीय जायजा लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया. घटना के संबंध में गृहस्वामी संजय यादव पिता भूपेंद्र यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कीमती कपड़ा, जेवरात, नगदी, बर्तन सहित लगभग 50 हजार से अधिक की संपत्ति चोरी किए जाने की बात कही. इस बाबत थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि पुलिस के द्वारा घटना स्थल का जायजा लेते हुए गृहस्वामी से आवश्यक जानकारी ली गयी है. उन्होंने बताया कि गृहस्वामी के द्वारा अब तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही. फोटो – सहरसा 13 – बाहर फेंका गया सामान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version