Loading election data...

रंगदारी नहीं देने पर मुखिया के साथ मारपीट

रंगदारी नहीं देने पर मुखिया के साथ मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 6:43 PM

सिमरी बख्तियारपुर . बख़्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन छोटी – बड़ी आपराधिक घटनाओं को बदमाश अंजाम देकर आराम से चलते बनते हैं. पुलिसिया सुस्ती के कारण इन अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ताजा मामला खोजुचक का है. जहां रविवार रात करीब आठ बजे असामाजिक तत्वों ने मुखिया के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर मुखिया के साथ मारपीट की है. इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत के मुखिया खोजुचक के गोरियारी टोला के वार्ड संख्या दो निवासी रामविलास तांती ने बलवा हाट थाना में आवेदन देकर मो अशफाक, मो अफाज एवं मो नाजिम पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह रविवार को पंचायत के ही लोगों के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. जिसके बाद वह सुवलेश शर्मा के साथ बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह खोजुचक मस्जिद के समीप पहुंचे कि पूर्व से घात लगाये उक्त तीनों आरोपित ने उसके बाइक को रोक दिया और हथियार सटा कर जातिसूचक शब्द बोल कर मारपीट करते हुए बोला कि एक लाख रुपए रंगदारी मांगे थे, क्यों नहीं दिया. जिसके बाद मुखिया द्वारा शोर शराबा करने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख सभी वहां से मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. आवेदन में मुखिया ने सोने का चेन व नगदी 55 सौ रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में बलवा हाट थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच – पड़ताल कर उचित कार्यवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version