मुख्यमंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
मुख्यमंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
तैयारी पूरी, सात पंचायत के लोगों को मिलेगा सीधा लाभ, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा उद्घाटन, 30 बेड का बनाया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड वासियों को मुख्यमंत्री दे रहे हैं आज बड़ी सौगात बनमा ईटहरी . बिहार सरकार शिक्षा के बाद स्वास्थ्य विभाग को अब दुरुस्त करने जा रही है. स्वास्थ्य से संबंधित लोगों की सारी परेशानियां अब दूर होती दिख रही है. करोड़ों रुपये की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के लिए परिसर में शिलापट्ट बनकर तैयार हो गया है. एक लाख 21 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र को आज मुख्यमंत्री बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. बनमा गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के बगल में बीएमएसआईसीएल पटना कार्यकारी एजेंसी संतोष कुमार सिंह पटना की देखरेख में 6 करोड़ 25 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूर्ण हो गया है. हालांकि कुछ काम अभी बाकी है, जो उद्घाटन के बाद भी जारी रहेगा. बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य 20 जनवरी 2022 को प्रारंभ हुई थी. जहां 15 महीने में कार्य को पूर्ण करना था. लेकिन 15 माह में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण अवधि के दौरान बाढ़ आने के कारण कई बार काम कार्य बाधित रहा. वहीं मुख्य सड़क से अस्पताल तक जाने के लिए एप्रोच पथ का भी निर्माण करना अभी बाकी है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार संत ने बताया कि 30 बेड का तीन मंजिला बनमा ईटहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे द्वारा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के उद्घाटन के साथ बनमा ईटहरी नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया जायेगा. वहीं इस मौके पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, राज्यसभा सांसद मनोज झा, एमएलसी अजय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. फोटो – सहरसा 02 – उद्घाटन के लिए तैयार शिलापट्ट. फोटो – सहरसा 03 – नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है