डीएम व एसपी ने दिवारी मंदिर का लिया जायजा, दिया दिशा निर्देश सहरसा . जिले के सदर प्रखंड स्थित दिवारी एवं अमरपुर में 26 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अभी तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है. इस संभावनाओं को देखते जिला प्रशासन तैयारी में जुटी है. इस क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी कहरा प्रखंड स्थित दिवारी पंचायत के आदिशक्ति मां विषहरी भगवती मंदिर गए. जहां उन्होंने मंदिर परिसर में आगंतुक श्रद्धालु के सुविधा के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. मंदिर परिसर में स्थित तालाब सहित अन्य स्थलों को अविलंब साफ कराने व सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश नगर निगम, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय, भवन प्रमंडल को दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत के महंत मिठ्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय गए. जहां उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का अवलोकन किया. निरीक्षण क्रम में विद्यालय से संबंधित प्राचार्य को शौचालय, नल के आवश्यकतानुसार मरम्मती व विद्यालय के समेकित प्रबंधन में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता भवन को विद्यालय भवन के रंगाई पुताई का आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. स्थानीय ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को विद्यालय परिसर से संबंधित मैदान में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बड़ी संख्या में पौधारोपण का निर्देश दिया. अन्य विभागीय पदाधिकारियों को अमरपुर पंचायत में विभिन्न विभाग से संबंधित लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, डीपीआरओ पंचायत संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा, एसडीपीओ आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 01- निरीक्षण करते डीएम व एसपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है