सहरसा . जिला औकाफ कमेटी अध्यक्ष सह प्रदेश जदयू पूर्व महासचिव इश्तियाक खान ने कहा कि मुख्यमंत्री सह जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के सच्चे हितेषी हैं. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के प्रयास से मुख्यमंत्री ने जिले के मौजा बसौना में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा प्राप्त केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5041.70 लाख की मंत्री परिषद ने प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इसके लिए जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट कर रहे हैं. जिला औकाफ कमेटी अध्यक्ष इश्तियाक खान ने कहा कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण की स्वीकृति से इस पिछड़े इलाके के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क भोजन, यूनिफॉर्म एवं पुस्तकें मिलेगी. विद्यालय निर्माण का सीधा लाभ बालिकाओं को मिलेगा. इस विद्यालयों में 50 फीसदी सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. जिला जिला औकाफ कमेटी अध्यक्ष इश्तियाक खान ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर शादी के लिए बहु मंजिला भवन एवं व्यवसायिक भवन के लिए भी जमीन चिन्हित करने का काम विभागीय स्तर पर की जा रही है. जमीन उपलब्ध होते ही विभाग अपना कार्य प्रारंभ करेगा. खान ने कहा कि इस योजना का मकसद अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षित करने के साथ आर्थिक रूप से भी बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी, उर्दू शिक्षकों की बहाली, मदरसा शिक्षकों को वेतनमान, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना, तालिमी मरकज, शिक्षा स्वयंसेवक के मानदेय में वृद्धि, मरदसा का समुचित विकास सहित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. जिसके कारण यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समाज के सच्चे हितेषी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है