मुख्यमंत्री आज करेंगे 36 योजनाओं का उद्घाटन व 16 का शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में गुरुवार को जिला पहुंच रहे हैं. यहां प्रस्तावित उनके चार कार्यक्रम हैं.
सीएम की प्रगति यात्रा आज. प्रशासनिक पदाधिकारियों का हुजूम आना शुरू, स्थानीय पदाधिकारी व जदयू के कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं कैंप, प्रतिनिधि, सहरसा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में गुरुवार को जिला पहुंच रहे हैं. यहां प्रस्तावित उनके चार कार्यक्रम हैं. इन कार्यक्रम के माध्यम से वे जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. वहीं जिले वासियों को नई घोषणाओं की भी उम्मीद है. मुख्यमंत्री पथ निर्माण विभाग सहरसा के 558.50 लाख की एक योजना, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड के 2257.34 लाख की 10 योजना, ग्रामीण कार्य विभाग के 1060.589 लाख की सात योजना, ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर के 465.744 लाख की छह योजना, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के 4423.92 लाख की तीन योजना, भवन निर्माण विभाग के 547.43 लाख की तीन योजना, ग्रामीण विकास विभाग के 75. 85 लाख की छह योजना का उद्घाटन करेंगे. वहीं बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के 2826.22 लाख की 12 योजना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 410.23 लाख की दो योजना, भवन निर्माण विभाग के 8379.61 लाख की दो योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 9389.333 लाख के कुल 36 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जबकि 11616.06 लाख के कुल 16 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. …………….. आज आयेंगे सीएम, मेनहा व विशनपुर गांव सज-धज कर तैयार छात्रावास में लगाया गया 48 योजनाओं का शिलापट्ट, सीएम करेंगे उद्घाटन प्रतिनिधि, सत्तरकटैया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर मेनहा व विशनपुर गांव सज-धज कर तैयार हो गया है. मेनहा से विशनपुर तक सड़क के दोनों किनारे बेरीकेडिंग कर दी गयी है. इस बीच पड़ने वाले सभी सरकारी संस्थानों को चकाचक कर दिया गया है. मेनहा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को सुसज्जित कर फूल से सजाया गया है व सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. मेनहा मुसहरी टोला आंगनबाड़ी केंद्र को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इसमें कई तरह की पेंटिंग व स्लोगन लिखा गया है. केंद्र के पास पोषण वाटिका तैयार की गयी है और सभी बच्चों को नया पोशाक, स्वेटर, टोपी, जूता मोजा दिया गया है. तिलावे नदी के किनारे गेट बनाकर टेंट लगाया गया है और बेरिकेडिंग की गयी है. विशनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय को चहारदीवारी से घेर कर तरह-तरह की पेंटिंग बनायी गयी है. मैदान में विभिन्न तरह के खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. पूरे विद्यालय का रंग रोगन किया गया है तथा पुस्तकालय व स्मार्ट क्लास रूम को सुसज्जित किया गया है. बताया जाता है कि सीएम इस पुस्तकालय व स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करेंगे. विशनपुर पंचायत सरकार भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बालिका छात्रावास में लगा 19 स्टॉल, पूरे परिसर को सजाया करीब 45 करोड़ की लागत से मेनहा सहरबा गांव में बनकर तैयार हुआ 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय को सुसज्जित कर दिया गया है. विद्यालय का मुख्य भवन, बालिका छात्रावास एक व दो व शिक्षक आवास को फूलों से सजाया गया है. विद्यालय का दो मुख्य गेट बनाया गया है. जिसे आकर्षक रूप से सजाया गया है. गेट नंबर एक के पास बाईं तरफ कुल 48 योजनाओं का शिलापट्ट लगाया गया है. वहीं दाहिना तरफ स्टॉल के लिए पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में जीविका द्वारा 19 स्टॉल लगाया गया है. खेल मैदान सहित पूरे परिसर को बिजली से चकाचक कर दिया गया है. विद्यालय के बगल में हेलीपैड का निर्माण किया गया है. मेनहा मेला ग्राउंड के पास तिलावे नदी के आसपास बेरिकेडिंग की गयी है. विशनपुर विद्यालय व पंचायत सरकार भवन के आसपास बेरिकेडिंग की गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों का हुजूम आना शुरू हो गया है. स्थानीय पदाधिकारी व जदयू के कार्यकर्ता लगातार कैंप कर रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पुख्ता तैयारी की गयी है. मेनहा में सहरबा की तरफ से प्रवेश द्वार व विशनपुर में प्रवेश के लिए द्वार बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री छात्रावास के बगल में हेलीपैड पर हवाई मार्ग से लैंड करेंगे और सीधे छात्रावास में प्रवेश कर उसका उद्घाटन करेंगे और स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. डीएम व एसपी ने लिया जायजा मुख्य कार्यक्रम स्थल बालिका छात्रावास सहित विभिन्न योजनाओं व स्थलों का अंतिम रूप से निरीक्षण बुधवार को डीएम व एसपी द्वारा किया गया. छात्रावास के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया है. प्रखंड से जिले तक के सैकड़ों पदाधिकारी व कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक गूंजेश्वर साह, जदयू नेता किशोर सिंह, बबलू सिंह, सुरेश यादव, भीम नारायण महतो, दिलीप सिंह सहित अन्य पहुंचे थे. फोटो – सहरसा 22 – लगाया गया शिलापट्ट. फोटो – सहरसा 23 – सज-धज कर तैयार स्टॉल. फोटो – सहरसा 24 – छात्रावास को सजा कर किया गया तैयार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है