सांप काटने से बच्चे की मौत, घर में मचा कोहराम
सांप काटने से बच्चे की मौत, घर में मचा कोहराम
सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर वार्ड नंबर 5 में शनिवार की रात सांप काटने से एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार नारायण यादव का छह वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने फूस के घर में सोया हुआ था. रात्रि करीब एक बजे सांप ने काट लिया. बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर माता व पिता की नींद खुली. उन्होंने देखा बालक के पैर में सांप के काटने का निशान था. आनन-फानन में झाड़ फूंक करने वाला को लाया और इलाज शुरू किया. लेकिन कुछ ही देर बाद बालक की मौत हो गयी. बालक की मौत से परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक के माता-पिता सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया दिलीप यादव व पूर्व मुखिया संजीव राय ने पहुंचकर परिवार के लोगों को सांत्वना दी. मुखिया ने घटना की जानकारी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को दी. मौके पर वार्ड सदस्य गजेंद्र यादव, अमीन नित्यानंद कुमार, चंद्रशेखर ठाकुर व अन्य मौजूद थे. …………………………………………………………………………. हत्या के दस दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी बिहरा पुलिस सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के खोनहा गांव में पिछले 27 सितंबर को हुई हत्या कांड मामले में दस दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस घटना में पुलिस ने राजेश यादव के आवेदन पर ब्रजेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की थी. ग्रामीणों ने बताया कि घटना का उद्भेदन करने व आरोपी की गिरफ्तारी करने में पुलिस शिथिलता बरत रही है. मालूम हो कि खोनहा गांव निवासी सुकुमार यादव की हत्या सुसुप्तावस्था में चाकू मारकर कर दी गयी थी. घटना के दूसरे दिन मृतक का बड़े पुत्र राजेश यादव ने छोटे पुत्र ब्रजेश कुमार पर पिता का हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन इस घटना का आरोपित अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक परिवार के सदस्यों के साथ फोन पर बात भी करता है. यह भी चर्चा है कि इस घटना में कुछ अन्य आदमी भी शामिल थे. जिसकी जानकारी आरोपी के गिरफ्तारी के बाद मिल सकती है. लेकिन बिहरा पुलिस कांड का उद्भेदन नहीं कर पायी है. इस मामले में पूछने पर डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि आरोपी युवक घर छोड़कर फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है