गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को विवश हैं बच्चे

बीते दिनों हुई बारिश से सड़कों पर जल जमाव की स्थिति

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 6:04 PM

बीते दिनों हुई बारिश से सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश से सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिस कारण राजगीरों का आना-जाना दूभर हो रहा है. सड़कों पर जमा गंदे पानी होकर स्कूली बच्चे पढ़ने पहुंचते हैं. सड़क पर दो से ढाई फीट पानी जमा होने की वजह से लोगों को खाई का पता नहीं चल पाता है. जिस कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. वहीं ज्यादा दिनों तक पानी जमा रहने के कारण लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है. वार्ड सदस्य रत्नेश रंजन ने बताया कि नाला निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन को कहा गया, लेकिन इस और कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी. जिस कारण जरा सी बारिश में ही सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. उन्होंने बताया कि पंचायत भवन से ठढ़िया गांव जाने वाली सड़क जो हाल ही में करोड़ों रुपये की लागत से प्रधानमंत्री मद से बनकर तैयार हुई थी, वह सड़क भी इस बारिश की चपेट में आने से जगह-जगह धराशाही हो या यू कहें कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. इससे संवेदक के द्वारा किये गये कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. उन्होंने बताया कि मरम्मत के नाम पर हल्की सी मिट्टी डालकर सारे पैसों की उगाही संवेदक द्वारा कर ली गयी है. यही कारण है कि हल्की सी बारिश की बूंदे भी सड़क नहीं झेल पाती और धराशाही हो जा रही है. सुगमा के स्थानीय ग्रामीण फूलो यादव, नीतीश कुमार, मणिकांत पासवान, दिलीप महतो, मिथुन महतो, शंकर पासवान, संजय पासवान, मलिंगा, मिथुन महतो ने सुगमा स्कूल के समीप लगे जल जमाव के निकासी की मांग की है. फोटो – सहरसा 13 – सुगमा स्कूल के समीप लगा बारिश का पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version