खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे आज होंगे सम्मानित

खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे आज होंगे सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 5:20 PM

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सौरबाजार . नेहरू युवा केंद्र सहरसा के तत्वावधान में युवा क्लब फाउंडेशन तीरी द्वारा सौरबाजार प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल में बालक वर्ग में मां शारदे कोचिंग विजेता रहा. जबकि मनोहर उच्च विद्यालय उप विजेता रहा. जबकि कबड्डी में मां शारदे विजेता और युवा क्लब फाउंडेशन उप विजेता रहा, सभी खेलों में विजेता और उपविजेता को 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रमाणपत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया जायेगा. इससे पहले खेल का शुभारंभ मनोहर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, मोनू झा, रंजीत कुमार, शिक्षक जयजय राम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर गौरव बंटी, अमित कुमार, पिंटू, अमर कुमार, रणधीर कुमार, गोपाल कुमार, अमन कुमार मौजूद रहे. निर्णायक के रूप में अभिनव रवि और राजेश राम रहे. जिन्होंने बताया कि फुटबॉल बालक वर्ग में मां शारदे कोचिंग विजेता रहा. वहीं मनोहर उच्च विद्यालय उप विजेता रहा. कबड्डी में भी मां शारदे विजेता और युवा क्लब फाउंडेशन उप विजेता रहा. वहीं शेष खेल बैडमिंटन और रिले रैश बालक बालिका का खेल जारी है. इसके विजेता को रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पुरस्कार वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version