इंडिपेडेंस डे इमेज बनाकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
इंडिपेडेंस डे इमेज बनाकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
सहरसा. आने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर शनिवार को स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने पोस्ट कार्ड पर इंडिपेडेंस डे इमेज बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वर्ग दो से आठ तक के बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया व आजादी से जुड़े विभिन्न प्रकार के चित्र बनाये व उसमें रंग भरे. प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों को विगत तीन वर्षों से विद्यालय द्वारा पोस्ट कार्ड उपलब्ध कराकर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिससे बच्चे को पोस्ट कार्ड की जानकारी के साथ आजादी से जुड़ी चीजों की जानकारी मिल सके. उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते कहा कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारी गर्मजोशी तरीके से करें. सर्वश्रेष्ठ 25 इमेज को शहर के महत्वपूर्ण कार्यालयों में शुभकामना संदेश के रुप में भेजा जायेगा. अरविंद दास, आदेश, शालू, मुस्कान, साक्षी, अन्नू झा, मासूम, रानी के संयोजन में हुए कार्यक्रम में शांतनु, सरगम, आयुष राज, गोविंद, अलसबा, निशा, अभिमन्यु, आलोक, माधवी, पल्लवी, प्रियांशु, सिफा, सुधांशू, रीतिका, अब्दुर रहमान, शंकर, देवांश, बतूल फातिमा, आयुष, अमरेश, गोपाल, कृष्णा, शंकर सहित अन्य बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है