बकाया शुल्क नहीं चुकाने पर स्कूल के संचालक ने बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस हस्तक्षेप के बाद बच्चों को कराया गया मुक्त

बख्तियारपुर पुलिस ने भी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर संचालक सहित अन्य पर एफआईआर किया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:23 PM

कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सहित चार लोगों पर मामला दर्ज सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव स्थित निजी स्कूल कोलंबस पब्लिक स्कूल के संचालक द्वारा स्कूल का बकाया शुल्क जमा नहीं किये जाने पर दो बच्चों को बंधक बना लेने का मामला सामने आया हैं. हालांकि परिजनों द्वारा बख्तियारपुर थाना में बच्चों को स्कूल से मुक्त कराने की गुहार लगायी गयी तो, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने स्कूल पहुंच बच्चों को स्कूल से मुक्त कराया. वहीं बच्चों की मां के लिखित आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही बख्तियारपुर पुलिस ने भी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर संचालक सहित अन्य पर एफआईआर किया है. रेशमा खातून के बच्चे थे बंधक महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर गांव वार्ड संख्या 12 निवासी मो सालिम की पत्नी रेशमा खातून ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर स्कूल के संचालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. इस संबंध में रेशमा खातून ने बताया कि वह अपने दो बच्चों मो शहजाद एवं सलमा खातून थाना क्षेत्र के मधुबन गांव स्थित कोलंबस पब्लिक स्कूल में डेढ़ वर्षो से पढ़ा रही है एवं वह स्कूल का शुल्क भी बराबर जमा करती आ रही थी. लेकिन कुछ कारणवश उसके पास ग्यारह हजार बकाया हो गया. इधर स्कूल के प्रबंधक द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी तो उन्होंने जल्द ही स्कूल का बकाया शुल्क देने की बात कही. इसके बाद उसके दोनों बच्चों की तबीयत दिसंबर माह में ठंड के कारण बिगड़ने लगी तो वह स्कूल के गाड़ी से बच्चों को स्कूल भेजने लगी. गत सोमवार को स्कूल के प्रबंधक मो शब्बीर द्वारा दोनों बच्चों को स्कूल में ही रख लिया गया एवं स्कूल से वापस घर नहीं आने दिया गया. जब उसकी मां अपने स्वजनों के साथ विद्यालय गयी एवं अपने बच्चों को खोजने लगी तो स्कूल के संचालक मो शब्बीर व अन्य शिक्षकों द्वारा उसके बच्चे को कमरे में बंद कर दिया. उसके एवं उसके स्वजनों के साथ बदसलूकी करते धक्का मुक्की कर भगा दिया. स्कूल के संचालक द्वारा कहा गया कि पहले चौबीस हजार रुपए लेकर आओ तभी बच्चों को जाने देंगे. जिसके बाद वह बख्तियारपुर थाना पहुंची एवं अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते कार्रवाई शुरु की. मजिस्ट्रेट के साथ स्कूल गयी पुलिस बख्तियारपुर थाना में बच्चों को स्कूल प्रबंधक द्वारा बंधक बनाये जाने की सूचना के बाद बख्तियारपुर पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट अंचल अधिकारी शुभम वर्मा के साथ थाना में पदस्थापित दरोगा प्रीति कुमारी, पुलिस बल के साथ बच्चों को मुक्त कराने स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर स्कूल का गेट बंद पाया गया. इस दौरान स्कूल के अंदर से बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी. इसके बाद मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गेट को खुलवाने की कोशिश की गयी. लेकिन स्कूल के संचालक द्वारा काफी देर तक गेट नहीं खोला गया. हालांकि काफी कोशिश किए जाने के बाद स्कूल का गेट को खोला गया. इसके बाद स्कूल के संचालक मो शब्बीर आलम, उसकी पत्नी शबनम आरा, भाई मो साबिर आलम एवं उसकी पत्नी सोनी खातून पुलिस बल को स्कूल के अंदर जाने से रोकने लगे. हालांकि काफी प्रयास के बाद बच्चों को कमरे से विधिवत पुलिस द्वारा मुक्त करा कर स्वजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर भी स्कूल के संचालक सहित चार लोगों पर मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version