विज्ञान प्रदर्शनी में बनाये गये मॉडल में दिखी बच्चों की प्रतिभाः पीपी अलबर्ट
विज्ञान प्रदर्शनी में बनाये गये मॉडल में दिखी बच्चों की प्रतिभाः पीपी अलबर्ट
संत जेवियर्स स्कूल में लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी सहरसा . निगम क्षेत्र के पटुआहा स्थित संत जेवियर्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में पर्यावरण को लेकर इस बात का संदेश दिया कि पौधे नहीं लगाये गये तो ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ जायेगा. प्रदर्शनी में दिखाया गया कि फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले गैस का दुष्प्रभाव लोगों के जीवन पर कैसे पड़ रहा है. सातवीं कक्षा की शांभवी सिंह, अनन्या राज, संस्कृति, अनन्या ने इस माॅडल को बनाया. इतिका, दिव्यांशी, सुहानी, परी, सपना, सोनाली सहित अन्य ने रोबोट का माॅडल प्रस्तुत किया. वहीं काजल, अक्षरा, आर्या, राजलक्ष्मी, शुभम ने हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट को प्रदर्शित किया. प्रिंस, अंश राज, कृष्णकांत, मानस, शुभम, अभिषेक, आनंद ने फिल्टेरेशन ऑफ वाटर एंड यूजेज आफ सोलर पैनल पर मॉडल बनाया. विज्ञान प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम, डायनेमो, न्यूटन क्रेडल सहित कई विषयों पर छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रस्तुत किया. वर्ग छह से उपर के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. स्कूल निदेशक पीपी अल्बर्ट ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बनाये गये मॉडल में बच्चों की प्रतिभा दिखी है. बच्चों ने पर्यावरण को संतुलित करने के उपाय को भी अपने माॅडल के माध्यम से रेखांकित करने का सराहनीय प्रयास किया है. उन्होंने छात्र-छात्राओं के विज्ञान की नयी नयी तकनीक से जुडे मॉडल की सराहना करते कहा कि इससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढती है. प्रदर्शनी में सोनाक्षी, प्रिया, अवनी, साक्षी, तनवी राज, अनुष्का, जसमीन, साकेत सहित अन्य शामिल रहे. फोटो – सहरसा 06 – मॉडल प्रस्तुत करते बच्चे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है