सहरसा . जिले भर में चित्रगुप्त पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. तीनों लोकों के अच्छे बुरे कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव पर रविवार की सुबह से ही चित्रगुप्त भगवान के मंदिरों में पूजा पाठ को लेकर विशेष चहल-पहल देखी गयी. खासकर कायस्थ बिरादरी के लोग भगवान चित्रगुप्त को सबसे बड़े देवता के रूप में पूजते है और इस दिन सभी लोग कलम-किताब को छूने से परहेज करते है और भगवान चित्रगुप्त के सामने पठन-पाठन सामग्री की पूजा-अर्चना की जाती है. शहर के नया बाजार, कायस्थ टोला स्थित चित्रगुप्त मंदिरों में पूजा करने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही. इसके अलावे गौतम नगर में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा आयोजित की गयी. सभी पूजा स्थलों पर पूजा के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. 1982 से नया बाजार में हो रही पूजा श्री चित्रगुप्त कल्याण समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन रविवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर नया बाजार में श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव कार्यक्रम समिति अध्यक्ष रमण कुमार की अध्यक्षता एवं सचिव एके गुड्डू के संचालन में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर क्षेत्र के सभी चित्रांश परिवार के सदस्य मंदिर में सुबह से शामिल होकर अपने आराध्यदेव की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की. आज के दिन चित्रांश सदस्य कलम दवात की पूजा करते हैं. कार्यक्रम के अवसर पर समिति अध्यक्ष रमण कुमार ने संरक्षक कृष्णानंद वर्मा, अर्जुन प्रसाद वर्मा, देवेंद्र कुमार मल्लिक एवं अनिल कुमार दास को उनके संघर्ष एवं त्याग के लिए पारंपरिक तरीके से पाग, चादर एवं पुष्प माला से सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, अमित प्रकाश, चंदन भारती, संयुक्त सचिव संदीप कुमार दास, राजेश कुमार, लोकेश कुमार, कोषाध्यक्ष इंद्रकांत, अंकेक्षक परिमल किशोर, संगठन मंत्री प्रभात सोनू, राजेश रंजन, कार्यालय प्रभारी जीवन वर्मा, अवनीश कुमार, पंकज कुमार, रूपेश रौशन की भूमिका अहम रही. साथ ही पूजनोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक घनश्याम मल्लिक, विधिक सलाहकार अखिलेश कुमार वर्मा, वरीय सलाहकार सदस्य अजय कुमार वर्मा, धीरेन्द्र कुमार धीरज, सक्रिय सलाहकार सदस्य योगेश प्रसाद शंकर, अभिषेक वर्मा ने अपने निर्देशन में कार्यक्रम को सफल बनाया. चित्रांश समाज के पूरे क्षेत्र से पूजनोत्सव के लिए कार्यकारिणी सदस्य कुमार मनीष, प्रतीक कर्ण, प्रिंस वर्मा, अभिषेक कुमार, अभिनव कुमार, रौशन कुमार, निलेश श्रीवास्तव, विनीत कुमार, अनिमेष कुमार ने सहयोग एवं पूजन के लिए अभियान चला कर कार्यक्रम को सफल बनाया. इस पूजनोत्सव में कायस्थ समाज के सैकड़ों की संख्या में चित्रांश सदस्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है