आरडब्लूडी सहरसा व सिमरी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण

आरडब्लूडी सहरसा व सिमरी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 7:36 PM

डीएम की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना से संबंधित हुई बैठक सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल के कार्य की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि तीन योजनाएं अपूर्ण हैंं, जिनका कार्य प्रगति पर है. जिसमें रौता सोनवर्षा कचहरी रोड के लिए बताया गया कि 15 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा. शेष दो योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा. आरडब्लूडी के योजना की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी पीएमजीएसवाई योजना के तहत देवका से बराही के समीक्षा के क्रम में प्रगति प्रतिवेदन के समरूप जवाब नहीं दिया गया. इस संबंध में इसे स्पष्टीकरण पृच्छा का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सहरसा को निर्देश दिया कि अब तक कितने संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है, के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही बरियाही बायपास रोड को आरसीडी को हस्तानांतरण की प्रक्रिया को विभाग से समन्वय स्थापित कर अविलंब हस्तानांतरित करने का निर्देश दिया. आरडब्लूडी सिमरी बख्तियारपुर योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बहुत सारी योजनाएं अब तक अपूर्ण हैं. इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी. कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी सिमरी बख्तियारपुर को स्पष्टीकरण पृच्छा का निर्देश दिया. बुडको के कार्य की समीक्षा की गयी. बताया गया कि कार्य प्रगति पर है, इसे ससमय पूरा कर लिया जायेगा. बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक ने बताया कि सभी योजनाओं के कार्य प्रगति पर है. साथ ही जो योजना पूर्ण कर ली गयी है वो हस्तानांतरण की प्रक्रिया में है. जिलाधिकारी ने अविलंब हस्तानांतरण करने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, परियोजना निदेशक बुडको, कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोसी तटबंध, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, कार्यपालक अभियंता विधुत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version