आईसीटी लैब संचालित नहीं करने वाले 16 विद्यालय प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण
आईसीटी लैब संचालित नहीं करने वाले 16 विद्यालय प्रधानाचार्य से स्पष्टीकर
सहरसा . आईसीटी लैब वाले विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार अपराह्न पांच बजे तक ऑनलाइन कंप्यूटर मूल्यांकन का कार्य कराया जाता है. लेकिन पिछले मंगलवार दो जुलाई को मूल्यांकन कार्य नहीं कराया गया. जबकि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रत्येक सोमवार को ऑनलाइन मूल्यांकन के लिए लिंक शेयर किया गया था. मंगलवार को जिले के 16 विद्यालयों में आईसीटी लैब से मूल्यांकन कार्य नहीं कराए जाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रभारी प्रधानाचार्य को दो दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं करने की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जायेगा. आईसीटी लब संचालित नहीं करने वाले विद्यालय जिला हाई स्कूल, यूएसएस सुलिंदाबाद, एमएस मनोहर, अन्नपूर्णा यूएसएस बरही, यूएसएस सत्तौर, यूएसएस पतरघट, उर्दू एमएस फेनसाहा, प्रियव्रत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, यूएसएस बिहरा, एमएस सौरबाजार, गजाधर साहू हाई स्कूल, हरिवंश एमएस बख्तियारपुर, यूएसएस घोघसम, यूएसएस ऐनी, यूएसएस नोनैती, यूएसएस उस तमकुलहा के प्रधानाचार्य को स्पष्टीकरण का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है