बदमाशों और पुलिस के बीच झड़प, एक जवान जख्मी
बदमाशों और पुलिस के बीच झड़प, एक जवान जख्मी
अपराधियों व नशेड़ियों का जमावड़ा होने की गुप्त सूचना पर पहुंची थी पुलिस सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नंदलाली हॉल्ट के समीप अपराधियों व नशेड़ियों का जमावड़ा होने की गुप्त सूचना पर सादे लिबास में कार्रवाई करने पहुंची डीआईयू की टीम और असामाजिक तत्वों के बीच झड़प हो गयी. झड़प के दौरान असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें डीआईयू का एक सिपाही जहां जख्मी हो गया. वहीं उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन का शीशा तक तोड़ दिया. पथराव के घटना की सूचना वरिय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. जिसके बाद पुलिस केंद्र से भारी संख्या में पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा गया और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. मामला बुधवार की देर शाम का है. जहां डीआईयू को नंदलाली में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें जेल से बाहर निकले एक बदमाश ने नंदलाली के आसपास फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. सूचना पर छानबीन करने के लिए डीआईयू की पुलिस वहां पहुंची थी. इसी दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. झड़प के दौरान ही पुलिस ने एक को पकड़कर अपने पुलिस वाहन में बिठा लिया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस वाहन पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव की सूचना डीआईयू की पुलिस ने वरीय अधिकारी को दी. जिसके कुछ देर बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी और असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए खदेड़ना शुरू किया. लेकिन सभी वहां से भाग गये. वहीं घटना स्थल से पकड़े गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस असामाजिक तत्वों के जमावड़े की सूचना पर कार्रवाई करने पंहुची थी. पुलिस कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. असामाजिक तत्वों के हमले में एक सिपाही जख्मी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है